वॉशिंगटन। अमरीका के मेडफोर्ड के अस्पताल में एक नर्स ने दवा की बोतलों में नल का पानी भर दिया। इस पानी को उपचार के दौरान मरीजों को चढ़ा भी दिया।
इससे दस मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में एक कर्मचारी पर दवा चुराने का आरोप लगा तो पूरे मामले की जांच की गई। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक मेडफोर्ड के एक मेडिकल सेंटर में नर्स ने दर्द निवारक दवा फेंटानिल इंट्रावेनस ड्रिप गायब कर कर दी थी।
अस्पताल में किसी को दवा चोरी के बारे में पता नहीं चले इसलिए नर्स ने बोतलों में दवा की जगह पानी भर दिया। बताया जाता है कि अस्पताल में कुछ मरीजों को फेंटानिल इंट्रावेनस ड्रिप चढ़ाने की जरूरत पड़ी तो उन्हें इन बोतलों से पानी चढ़ा दिया गया। इससे मरीजों की तबीयत बिगड़ गई और 10 लोगों की मौत हो गई। इस पर दो लोगों ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि लापरवाही की वजह से उनके रिश्तेदार सैमुअल एलीसन (36) और बैरी सैमस्टन (74) की मौत हुई है।