रायपुर। रेलवे कटनी रेल लाइन पर फिर मेगा ब्लॉक लेने की तैयारी में है। इस रेलवे लाइन के अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य कराए जाएंगे। इससे रायपुर तरफ से गरीब रथ, दुर्ग-अजमेर सहित बिलासपुर से रीवा एक्सप्रेस सहित 30 से अधिक ट्रेनें 10 जनवरी से कैंसिल होने लगेंगी।
इस ब्लॉक की वजह से गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बालाघाट जबलपुर होकर चलेगी यानी दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा होकर नहीं चलेगी। जनवरी महीने का एक पूरा सप्ताह दोनों तरफ के यात्रियों के लिए मुसीबत भरा रहा है। क्योंकि सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनें रद्द होने और एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिलने जैसी परेशानी का सामना हजारों रेल यात्रियों को करना पड़ेगा। रेल अफसरों के अनुसार रेल विकास का कार्य कराना भी जरूरी है। इस ब्लॉक से अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई का कार्य 17-18 जनवरी तक लगातार चलेगा।
– 10 से 16 जनवरी तक चिरमिरी से 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर दोनों तरफ से रद्द।
– 10 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर दोनों तरफ से रद्द।
– 11 व 15 जनवरी को लखनऊ से गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।
– 12 व 16 जनवरी को रायपुर से गाड़ी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
– 10, 12 व 15 जनवरी को 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।
– 11, 13 व 16 जनवरी को 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।
– 08 से 16 जनवरी 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
– 9 से 17 जनवरी तक इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
– 7 से 16 जनवरी तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
– 9 से 18 जनवरी तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
– 9 से 16 जनवरी तक 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस।
– 10 से 17 जनवरी तक 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस।
– 8 से 16 जनवरी 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
– 9 से 17 जनवरी तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
– 9 से 15 जनवरी तक 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस।
– 10 से 16 जनवरी तक 18258 चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस।
– गरीब रथ, दुर्ग-अजमेर सहित लंबी दूरी की 11 एक्सप्रेस रद्द हो रही
– 11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से 05755 चिरमिरी – अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।
– 11, 13 व 16 जनवरी को 05756 अनूपपुर – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
– 13 जनवरी को उदयपुर से 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
– 14 जनवरी को शालीमार से 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।
– 10 जनवरी को सांतरागाछी से 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस।
– 11 जनवरी को जबलपुर से 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस।