जकार्ता। इंडोनेशिया (Indonesia) का सबसे उंचा ज्वालामुखी माउंट सेमेरू (Mount Semeru) 4 दिसंबर 2022 को अचानक से फट गया। ज्वालामुखी के फटने से लावा की नदी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आसपास के इलाकों में गर्म राख और गैस के बादल छा गए हैं।
बता दें कि माउंट सेमेरू कई दिनों से धीरे-धीरे सुलग रहा था। लेकिन बारिश के कारण उसका लावा डोम टूट गया जिसके कारण ज्वालामुखी और भी सक्रिय हो गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि बारिश के बाद से ज्वालामुखी और भी ज्यादा सक्रिय हो गया और तभी से गर्म राख, गैस और लावा की नदियां तेजी से बहती ही जा रही है। बता दें कि ज्वालामुखी से निकलने वाली राख से कई गांव तक ढक गए हैं। अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। सैकड़ों निवासी सुरक्षित स्थान पर पहले ही चले गए हैं।