पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीखा फाइनेंस का गुर

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (RAIPUR NEWS) के प्रबंधन विभाग में जीवा ग्रुप द्वारा “बाजार शास्त्र 2023” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के छात्रों को फाइनेंस,स्टॉक मार्केट, एल्गोरिथ्म और बुल एवं बियर मार्केट के नई तकनीक के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में स्पीकर नीरव ठक्कर और मार्केटर नचिकेत साव ने वर्चुअल माध्यम से फाइनेंस मार्केटिंग के जय ठक्कर से खास बातचीत की। कार्यक्रम के संयोजक व प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी रहें। कार्यक्रम में एचआर विभाग की प्रोफेसर ज्योति सिंह, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोफेसर डॉ.देवेंद्र कश्यप समेत प्रबंधन विभाग के छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम (RAIPUR NEWS) में छात्रों के लिए ऑनलाइन गेमिंग का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंधन विभाग के छात्र केमन लाल साहू प्रथम, कविता विश्वकर्मा द्वितीय और तीसेर स्थान पर प्रिया रावत रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कृति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रोफेसर अतुल प्रधान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *