CGPSC ने जारी किया सिविल जज का परिणाम, ईसानी ने किया टाप

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC गुरुवार को सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। सिविल जज भर्ती परीक्षा में दीनदयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली ईशानी अवधिया ने तीसरे प्रयास में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं।

टापटेन में नौ लड़कियाें ने अपनी जगह बनाई। द्वितीय स्थान पर अर्पित गुप्ता रहे। सीजीपीएससी की तरफ से 48 पदों में भर्ती के लिए अलग-अलग चरण में दो जनवरी से साक्षात्कार शुरू किया गया। दूसरे चरण के साक्षात्कार का गुरुवार 11 जनवरी को अंतिम दिन था।साक्षात्कार के अंतिम दिन ही आयोग ने अंतिम चयन सूची भी जारी कर दी है।

साक्षात्कार में शामिल हुए थे 152 अभ्यर्थी

साक्षात्कार में 152 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। गौरतलब है कि सिविल जज के 48 पदों के लिए जून में परीक्षा ली गई थी।परीक्षा परिणाम अगस्त महीने में जारी किए गए। प्राप्त अंको के आधार पर 152 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *