एयरपोर्ट के नए रनवे का एयरबस से होगा ट्रायल

जबलपुर। मध्यप्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जबलपुर एयरपोर्ट (JABALPUR AIRPORT) का रनवे अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। शनिवार 27 मई को इंडिगो की एयरबस डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे पर ट्रायल रन करेगी। यह प्रयास सफल रहा और लैंडिंग में कोई बाधा नहीं आई तो नए रनवे को विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए खोल दिया जाएगा।

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट (JABALPUR AIRPORT)  का विस्तारीकरण हुआ है। इसके तहत रनवे की लंबाई बढ़ाई गई है। नया रनवे बनकर तैयार हो गया, लेकिन सभी स्वीकृति नहीं मिल पाईं। इस कारण पुराने 1998 मीटर रनवे पर ही फ्लाइट्स को टेकऑफ और लैंड कराया जा रहा था। इन फ्लाइट्स को आगे जाने की अनुमति नहीं थी। अब नए रनवे को ट्रायल के साथ खोलने की तैयारी है।

जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान शनिवार दोपहर एक (JABALPUR AIRPORT)  बजकर 55 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लायर्स को लेकर उड़ान भरेगा। एक घंटे 35 मिनट हवा में रहने के बाद विमान दोपहर 3.30 बजे डुमना एयरपोर्ट के नए रनवे पर लैंड करेगा। 2750 मीटर के नए रनवे पर दौड़ेगा। विमान फिर इसी पर से टेकऑफ करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *