बालोद। नाबालिग की शादी रुकने से आक्रोशित परिवार (BALOD NEWS) के सदस्यों ने गांव के महिला सरपंच और उसके पति से जमकर मारपीट कर दी। दोनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है। इधर पुलिस ने मारपीट करने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी मुताबिक गांव के बंजारे परिवार में एक नाबालिग की होने वाली थी।
इसकी सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली। जिनके माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका परिवार को समझाइश देने पहुंचे। दिन में समझाइश (BALOD NEWS) के बाद शादी रुक गई। लेकिन परिवार के लोग इससे आक्रोशित हो गए। रात करीब 10 बजे सभी शादी रुकवाने के संदेह में सरपंच सरस्वती बंजारे के घर पहुंच गए। जहां गाली गलौज करते हुए सरपंच सरस्वती, उनके पति राजकुमार बंजारे से जमकर मारपीट कर दी। जिससे दोनों को सिर और हाथ पैर में चोटें आई है। इधर लालबाग पुलिस ने मामले शिकायत के बाद मारपीट करने वाले इंदिरा बंजारे, सुजीत, रेखा और देवकी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।