रायपुर। प्रदेश में नर्सिंग, फार्मेसी समेत आठ टेक्निकल कोर्स (RAIPUR NEWS) में एडमिशन के लिए अब तक परीक्षा लेने की तैयारी नहीं हुई है। विवादों में उलझे आरक्षण विधेयक के चलते व्यापमं अब तक इसके लिए राजी ही नहीं हुआ है। हर साल इसमें 3 लाख बच्चे हिस्सा लेते हैं।
बच्चों की भविष्य के खातिर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष से मदद (RAIPUR NEWS) की गुहार लगाई है। एसोसिएशन ने राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष से 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात का समय देने की मांग की है। अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रवेश के लिए व्यापमं द्वारा हर साल 9 अप्रैल तक परीक्षा की घोषणा कर दी जाती है।
इस बार परीक्षा की घोषणा तो दूर, व्यापमं परीक्षा (RAIPUR NEWS) लेने तक को तैयार नहीं हुआ है। इससे लाखों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। व्यापमं को चाहिए कि अभी परीक्षा ले। आरक्षण की स्थिति जब स्पष्ट होगी, तब प्रवेश दिए जाएं। कम से कम लाखों बच्चों का साल खराब होने से बच जाएगा। राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर इन्हीं मुद्दों पर बात की जाएगी।